Uttarakhand instagram Post : इंस्टाग्राम पर युवक ने डाला आत्महत्या का पोस्ट, अमेरिका से अलर्ट आते ही घर पहुँची पुलिस, बच गई जिंदगी..
Uttarakhand instagram Post : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक युवक ने आत्महत्या करने से संबंधित एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर सांझा किया था इतना ही नहीं बल्कि युवक फांसी लगाने की तैयारी में था लेकिन तभी अमेरिका से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस की टीम ने आधे घंटे के भीतर युवक का घर ढूंढा और समय रहते उसकी जान बचाई।
यह भी पढ़े :Haridwar News: हरिद्वार में बंदर ने बनाया ऐसा ब्लॉग रातों रात हुआ वायरल…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला एक युवक धर्मनगरी हरिद्वार में टैटू बनाने का काम करता है जो पारिवारिक समस्या के कारण काफी परेशान था और उसने आत्महत्या करने का फैसला लेते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सांझा की थी । तभी बीते गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे Meta कंपनी की ओर से अमेरिका से फोन और ईमेल के जरिए नोडल अधिकारी व CEO साइबर अंकुश मिश्रा को इस बात की सूचना दी गई की एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का पोस्ट प्रसारित किया है। इतना ही नहीं बल्कि यह पोस्ट युवक ने खुद किया था जिसका यूआरएल नंबर जारी किया गया।
सूचना मिलते ही घर पहुँची पुलिस (Uttarakhand instagram Post)
तभी रात के समय ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक मुकेश चंद और आरक्षि नितिन रमोला पोस्ट प्रसारित करने वाले युवक की तलाश करने लगे जिस पर उन्होंने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए बड़ी मशक्कत के साथ युवक के घर व लोकेशन का पता लगाकर देर रात करीब 11:00 युवक के घर पहुंचकर उसकी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो युवक ने फांसी लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन समय रहते उसकी जान बचा ली गई।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।