Armaan Malik YouTuber dehradun : यूट्यूबर अरमान मलिक ने राजधानी देहरादून को बताया अपनी पसंदीदा जगह, घर खरीदने और बच्चों का भविष्य यही बसाने की इच्छा की प्रकट, तीसरी शादी को लेकर खोला राज..
Armaan Malik YouTuber dehradun : बिग बॉस OTT सीजन 3 के एक्स कंटेस्टेंट व प्रसिद्ध यूटयूबर अरमान मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें देहरादून काफी पसंद है जिसके चलते उनके मुंह से राजधानी देहरादून आने के लिए हमेशा नाइस निकल जाता है। इतना ही नहीं बल्कि अरमान मलिक ने बताया कि वह आगे का प्लान कर रहे हैं जिसके लिए वह सोच रहे हैं कि देहरादून में घर लेकर बच्चों का भविष्य संवारे । फिलहाल उनके प्रोजेक्ट की शूटिंग चल रही है इसलिए वह जल्दी ही सीरियल में भी नजर आने वाले हैं जबकि तीसरी शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों का काम चर्चा करना है जो चीज नकारात्मक होती है वह चीजें ज्यादा सामने उभर कर आती है।
यह भी पढ़े :Lata Adhikari Youtuber: उत्तराखंड की यूट्यूबर लता अधिकारी ने कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त
बीते शुक्रवार को राजधानी देहरादून के गुनियालगांव स्थित रिवरस्टोन कोटेज में युवा गायक अमन कंबोज के ये तूने क्या किया, सूफी गीत रिलीज कार्यक्रम में अरमान मलिक से मीडिया ने बातचीत की इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे ऊपर कई फिल्में बनती है जैसे पंजाब की फिल्म जट एंड जूलियट, शोक एंड शोकण को ही ले लो मैने दिखाना शुरू किया तब जाकर पता लगा कि लोग देख रहे है और तब ही फिल्म बननी शुरू हुई। अरमान ने बताया कि हर घर में टैलेंट है और टैलेंट को कौन सपोर्ट करता है यह मायने रखता है थोड़ा सब्सक्राइबर हो जाने पर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति को नहीं समझता इसलिए जलन के फैक्टर को दूर करके आगे बढ़ना चाहिए इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने युवाओं को कहा की दूसरी शादी मत करना एक से ही खुश रहना क्योंकि दूसरी शादी करने से एक से भी हाथ धोना पड़ जाएगा। अमन कंबोज के तू झूम समेत दूसरे गाने से प्रसन्न हुए अरमान मलिक ने उन्हें बधाई दी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।