उत्तराखण्ड: ग्राम प्रधान की कार की डम्पर से भयानक भिडंत देखते ही देखते उड़ गए कार के परखच्चे
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्रों तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है , राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनाई दे रही है। आज फिर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सड़क दुर्घटना की एक ऐसी ही खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार कार की डम्पर से जबरदस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक रही की कार के परखच्चे ही उड़ गए। वो तो गनीमत रही कि कार के एयर बैग समय रहते खुल गए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें जान-माल का नुक़सान होने की भी संभावना रहती। बताया गया है कि कार जिले के ही एक ग्राम प्रधान की थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के किच्छा-सितारगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार वाहन संख्या यूके06-ऐएम-1695 उस वक्त डम्पर से टकरा गई जब डम्पर अपनी साइड बदलने के लिए मोड़ काट रहा था। कार जिले के कल कुटरा गांव के ग्राम प्रधान की बताई गई है जिस पर सरपंच लिखा हुआ है। कार की हालत देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी। वो तो गनीमत रही कि डम्पर से टकराने के बाद कार के एयर बैग समय रहते खुल गए, जिससे सभी कार सवार यात्री सुरक्षित बच गए। अगर गलती से भी एयर बैग खुलने में कोई चुक हुई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए हमेशा कार के एयर बैग जरूर उपयोग में लाने चाहिए , ताकि ऐसी दुर्घटना के समय आपकी जिंदगी बच सके।
