Kavita kukreti Missing uttarkashi:उत्तरकाशी जिले के धरासू में चिन्याली गांव की 32 वर्षीय कविता कुकरेती हुई घर से लापता
Kavita kukreti Missing uttarkashi उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों से महिलाओं, युवतियों और किशोरियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच उत्तरकाशी से एक और महिला के लापता होने की खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला बीते 17 जून से लापता चल रही है। इस घटना के बाद से परिजन बेहद परेशान चल हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के थाना धरासू में चिन्याली गांव निवासी व्यक्ति ने बीते मंगलवार को अपनी पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके अनुसार 17 जून की दोपहर को 32 वर्षीय कविता कुकरेती घर से बाहर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी।
Uttarkashi news today बताया जा रहा है महिला अपने पति से ये कहकर कहीं चली गई कि उसे घर पर नहीं रहना है। महिला ने अपना फोन भी घर पर ही छोड़ दिया जिसकी वजह से उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। परिजनों ने सोशल मीडिया के अलावा मित्र और रिश्तेदारों से महिला की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार, महिला की तबियत भी ठीक नहीं रहती। महिला की 5 साल और 7 साल की दो बालिका हैं। नाते रिश्तेदारों और मित्रों से पता करने पर भी जब सफलता नहीं मिली तो पति ने बीते 18 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। धरासू थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप नयाल के अनुसार लापता महिला की खोजबीन जारी है। तलाश हेतु सभी संभावित स्थानों पर सूचना भेजी गई है। अगर कविता किसी को भी कहीं नजर आती है तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करने की कृपा करें।