Kundan Negi Almora Fire: अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभ्यारण वनाग्नि कांड मे झुलसे पीआरडी जवान कुंदन नेगी ने दिल्ली एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम……
Kundan Negi Almora Fire गौरतलब है कि विगत 13 जून को अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभ्यारण के जंगलों में भीषण आग लगने के कारण सूचना पाकर वन विभाग के आठ कर्मी आग बुझाने के लिए पहुँचे थे लेकिन दुर्भाग्य से सभी जंगल की भीषण आग की चपेट में आ गए थे। जिस कारण चार वन कर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि अन्य चार वन कर्मी बुरी तरह से आग में झुलस गए थे जिन्हें सरकार की पहल से एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा था लेकिन इसी बीच इलाज के दौरान पीआरडी जवान कुंदन नेगी ने दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ में 12वीं का छात्र डूब गया ताल में परिजनों में मचा कोहराम
Almora fire News update बता दें अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभ्यारण वनाग्नि कांड में झुलसे पीआरडी जवान कुंदन नेगी का दिल्ली एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था जो पिछले 17 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन बीते रविवार को तड़के 3 बजे करीब कुंदन अपनी जिंदगी की जंग हार गए है। कुंदन नेगी के निधन की सूचना मिलते ही उनके गांव खांकरी धौलछीना में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं बिनसर अभ्यारण वनाग्नि कांड मे मृतकों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है जबकि 2 वनकर्मी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच की लडाई लड़ रहे है। कुंदन का शव देर रात तक उनके गांव खांकरी धौलछीना भेजा जाएगा।ग्रामीणों के अनुसार कुंदन अप्रैल माह में कुछ दिनों के लिए घर लौटे थे उसी बीच पत्नी, बेटे और बेटी से मुलाकात हुई। फायर सीजन जंगलों में भड़क रही आग को देखते हुए छुट्टियों पर रोक लगने लगी तो वह ड्यूटी पर बिनसर लौट गए। आपको बता दें की कुंदन और उसके परिवार की यह आखिरी मुलाकात थी इसके बाद वह कभी भी उनका चेहरा नहीं देख सके।