Connect with us
Uttarakhand news:Congratulations: Parth Semwal of new tehri selected for Under-17 National Volleyball Championship

उत्तराखण्ड

बधाई: उत्तराखंड के पार्थ सेमवाल चयनित हुए अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए

Parth semwal volleyball championship: टिहरी के पथ सेमवाल अंडर- 17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान

जहां राज्य के युवा अपनी मेहनत एवं लगन से उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं वही यहां के नौनिहाल भी किसी से पीछे नहीं है। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी गढ़वाल जिले के पार्थ सेमवाल की। जिसका चयन उत्तराखंड-यूपी की टीम से अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पार्थ सेमवाल कि इस सफलता से उनके परिवार तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नई टिहरी के ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल के छात्र तथा समाजसेवी रविंद्र सेमवाल और शिक्षिका गीता सेमवाल के पुत्र पार्थ सेमवाल का चयन उत्तराखंड-यूपी की टीम से अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।(Parth semwal volleyball championship)

यह भी पढ़िए:Jitesh Dhariyal chandrayan3 Successful: नैनीताल के छात्र जीतेश का भी रहा चंद्रयान-3 सफलता में योगदान

बता दे कि पार्थ ने इसी महीने 9 और 10 अगस्त को ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल नई टिहरी की टीम से जोनल टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए हरिद्वार की टीम को हराकर खिताब हासिल किया। इसके बाद 19 और 20 अगस्त को रीजनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल मे पहुंचकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता।बताते चले कि अगले महीने पार्थ तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।पार्थ के पिता रविंद्र सेमवाल का कहना है कि पार्थ को बचपन से ही खेलों में रूचि रही है। अपनी मेहनत एवं लगन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!