Praveen Rana Everest winner: उत्तरकाशी के एवरेस्ट विजेता प्रवीण राणा का गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड में नाम हुआ दर्ज
Praveen Rana Everest winner उत्तराखंड के युवा हमेशा से ही अपनी मेहनत एवं लग्न के बल पर उत्तराखंड का नाम रोशन करते आए हैं। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी सफलता का परचम ना लहराया हो। आए दिन हम आपको किसी न किसी होनहार युवा से रूबरू कराते रहते हैं। आज एक बार फिर हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा उत्तराखंड का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के असी गंगा घाटी के ढासड़ा गांव के रहने वाले एवरेस्ट विजेता प्रवीण राणा की। जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। बता दें कि प्रवीण को यह उपलब्धि माउंट एवरेस्ट सहित अफ्रीका, यूरोप व आस्ट्रेलिया महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों का सफल आरोहण करने के लिए मिली है। बताते चलें कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। बेटे की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़िए:पिथौरागढ़ की मुस्कान बनी एयर इंडिया की फर्स्ट पायलट ऑफिसर अब आसमान में भरेंगी उड़ान
यदि बात करें प्रवीण की शिक्षा की तो उन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से पूर्ण की है। दसवीं भंकोली से तथा बारहवीं उत्तरकाशी से पूर्ण की।इसके बाद प्रवीण ने डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी में प्रवेश लिया और अंग्रेजी से MA किया। MA करने के पश्चात प्रवीण ने देहरादून से MBA किया। पढ़ाई के साथ-साथ प्रवीण ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से बेसिक कोर्स भी किया। इसके बाद प्रवीण ने जम्मू कश्मीर से MI का कोर्स भी किया। प्रवीण के पिता नागेंद्र सिंह राणा भी ट्रैकिंग का काम करते थे वह नेहरू पर्वत रोहण संस्थान तथा टाटा एडवेंचर में इंस्ट्रेक्टर की नौकरी कर चुके हैं। प्रवीण की मां बीना देवी गृहणी है। प्रवीण की तीन बहनें और एक छोटा भाई हैं। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।