Uttarakashi News: भटवाड़ी की तृप्ति ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, भविष्य में पहाड़ में रहकर ही करना चाहती हैं पीएचडी..
आज देश की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं, वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। कल तक घर की चारदिवारी के बीच कैद रहने वाली महिला आज घर के बाहर भी अपने सपने को पूरा कर रही हैं। शिक्षा की नई राह और बदलते हुए दृष्टिकोण की वजह से महिलाएं आज एक शक्ति के रुप में उभर रही है। राज्य की एक ऐसी ही प्रतिभाशाली महिला से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने परिवार की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत से यूजीसी नेट की परीक्षा को पास किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले की रहने वाली तृप्ति सेमवाल की, जिन्होंने हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के परिणामों में सफलता अर्जित की है। तृप्ति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakashi News) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के दुर्गम गांव की बेटी ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, क्षेत्र में खुशी की लहर
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
बता दें कि मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के सल्द गांव की रहने वाली तृप्ति सेमवाल ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में तृप्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही राजकीय इंटर कॉलेज अंजनी से प्राप्त की है। तत्पश्चात उन्होंने ग्रेजुएशन की परीक्षा गोपेश्वर तथा मास्टर की परीक्षा उत्तरकाशी से पास की है। सबसे खास बात तो यह है कि तृप्ति ने यह उपलब्धि एक शादीशुदा महिला होने के बावजूद हासिल की है। शादी के बाद जहां राज्य की अधिकांश महिलाएं घर-गृहस्थी के कार्यों में उलझ जाती है वहीं तृप्ति ने घर के काम के उपरांत मिलने वाले समय का सदुपयोग कर न केवल अपनी पढ़ाई जारी रखी बल्कि वह लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जो कि वाकई काबिले तारीफ है। बताते चलें कि तृप्ति के पति ओम प्रकाश सेमवाल पेशे से एक किसान हैं। वर्तमान में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा तृप्ति भविष्य में पहाड़ में रहकर ही पीएचडी की डिग्री हासिल करना चाहती है।
(Uttarakashi News)