CNG and Electric Charging station: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी दौड़ेगी सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जिला मुख्यालय में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा उत्तराखंड के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी सीएनजी एवं बिजली से चलने वाली गाड़ियां दौड़ेगी। बता दें कि सरकार द्वारा राज्य के सभी पर्वतीय क्षेत्रों के जिला मुख्यालयो मे एक सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा इसके लिए प्रस्ताव भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार से भी इस प्रोजेक्ट के लिए सहायता ली जाएगी।(CNG and Electric Charging station)
उत्तराखंड सरकार द्वारा चुनावी दौर में किए गए वादे के अनुसार रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाने बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। बता दें कि सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार रोडवेज की बसों की संख्या 5000 तक करना था। बताते चलें कि प्रथम चरण में बसों की संख्या 1500 से 2000 तक बढ़ाई जा सकती है । इसके साथ ही परिवहन मंत्री चंदन राम दास द्वारा सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण में उत्तराखंड के हर जिला मुख्यालय में एक सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके बाद धीरे धीरे मांग बढ़ने पर स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। परिवहन मंत्री का कहना है कि उत्तराखंड सरकार की योजना रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाने की है। उत्तराखंड में बसों की संख्या बढ़ने से राज्य में पड़ोसी राज्य हिमाचल से बड़ा बस बेडा होगा।