Dehradun Nav chetna institute of medical science: नए नर्सिंग छात्रों का भव्य स्वागत ,गेस्ट ऑफ honour बने प्रदेश अध्यक्ष अंकित भट्ट
Dehradun Nav chetna institute of medical science Garhi Cantt: नव चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, गढ़ी कैंट, देहरादून में आज नर्सिंग सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को नर्सिंग शिक्षा, संस्थान की नीतियों और उनके भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि श्री सुनील अग्रवाल जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा:
“मेडिकल एक ऐसा पेशा है जिसमें केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि सेवा और करुणा की भावना भी आवश्यक होती है।”
👉 श्री राहुल अग्रवाल जी (सचिव) ने संस्थान की नींव, दृष्टिकोण और आगामी विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला।
👉 श्री राज कुमार मिश्रा जी (Managing Director) ने संस्थान की आधुनिक सुविधाओं, गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रणाली और स्टूडेंट-सेंट्रिक अप्रोच की विस्तृत जानकारी दी।
“आज के ये छात्र भविष्य के नर्स, और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स हैं—हमारे समाज की रीढ़।”
👉 गेस्ट ऑफ ऑनर बने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड श्री अंकित भट्ट जी ने मेडिकल शिक्षा के सामाजिक योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा:
“नर्सिंग छात्रों को प्रोफेशनलिज्म और कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व को समझाया। इस जिम्मेदारी को समझना और निभाना ही सच्ची मेडिकल शिक्षा है।”
👉 प्राचार्या सुश्री गुंजन वर्मा ने अकादमिक नियमावली, फैकल्टी परिचय, कोर्स स्ट्रक्चर, क्लीनिकल एक्सपोजर और परीक्षा प्रणाली की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी।
लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स से आई ओवर सीज की प्लेसमेंट टीम ने छात्र छात्राओं को विदेश में भी रोजगार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।जापान और जर्मनी में नर्सिंग के छात्रों के लिए रोजगार को लेकर कॉलेज के छात्र छात्राओं में जबरदस्त उत्साह दिखा।और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर University Dekho से श्री विक्रम राणा जी, श्री विशाल जी एवं नव चेतना ग्रुप से श्री आदित्य अग्रवाल जी, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ सदस्य
Learnet इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स से ओवर सीज प्लेसमेंट हेड श्री उमा शंकर उनियाल,अकादमिक काउंसलर प्रिया उपस्थित रहे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।