Connect with us
Uttarakhand pahari Gallery: Neeraj Mishra beautiful Kumaoni song 'Haye Kamaal' released, Amit Bhatt Mohan Da performance. Neeraj Mishra kumauni song

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

पारिवारिक जीवन पर आधारित नीरज मिश्रा का बेहद खूबसूरत कुमाऊनी गीत हुआ रिलीज

Neeraj Mishra kumauni song: पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस खूबसूरत गीत को मोहन चन्द्र मिश्रा ने किया है लिपिबद्ध, अमित भट्ट उर्फ़ मोहन दा के साथ चेतना कांडपाल के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद….

प्रसिद्ध पहाड़ी कलाकार अमित भट्ट उर्फ़ मोहन दा का दमदार अभिनय एक बार फिर कुमाऊनी गीत में देखने को मिला है। जी हां…. बात हो रही है नीरज मिश्रा यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए न‌ए कुमाऊनी गीत हाय कमाल की। बता दें कि पारिवारिक जीवन पर आधारित इस खूबसूरत गीत को जहां गायक नीरज मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज दी है वहीं गीत के बोल मोहन चन्द्र मिश्रा ने लिखे हैं। गीत में नीतेश बिष्ट का मनमोहक संगीत भी गीत की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। गीत की रिकार्डिंग सानिध्य प्रोडक्शन हाउस में की गई है। गीत की खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद घंटों के भीतर जहां इसे 1 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं वहीं अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है।
(Neeraj Mishra kumauni song)
यह भी पढ़ें- इंदर आर्य का नया गीत उत्तरैणी कौतिक रिलीज होते ही छा गया Inder Arya New Song

बात करें अगर गीत के विडियो की तो कुमाऊनी कलाकार अमित भट्ट उर्फ़ मोहन दा के साथ चेतना कांडपाल नजर आई है। दोनों का बेहतरीन अभिनय जहां गीत के विडियो में चार चांद लगा रहा है वहीं विडियो में नजर आ रही पहाड़ की हसीन वादियां और दिनचर्या लोगों को अपने गांव की याद दिला रही है। गीत को मोहित बिष्ट द्वारा निर्देशित किया गया है। विडियो को अल्मोड़ा जिले के रैंगाल गांव में शूट किया गया है। आपको बता दें कुमाऊनी कलाकार अमित भट्ट उर्फ़ मोहन दा अपने यूट्यूब चैनल पर शार्ट फिल्म प्रदर्शित कर समाज को अच्छे संदेश देने की कोशिश करते रहते हैं। उनके खूबसूरत अभिनय से अभिनित इन शार्ट फिल्मों को जहां लोगों द्वारा खासा पसंद किया जाता है वहीं यह हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक भी होती है।
(Neeraj Mishra kumauni song)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हिमुली गीत की अदाकारा भावना कांडपाल के बारे में जानिए कुछ खास बातें

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!