आईएएस दीपक रावत के जन्मदिन पर चित्रकार राजेश चन्द्र (Rajesh Chandra) ने आईएएस (Deepak Rawat) को भेंट की उनकी डबल एक्सपोज़र डिजिटल पोर्ट्रेट..
ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध चित्रकार राजेश चंद्र (Rajesh Chandra) की चित्रकारी जो आज विश्व स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी है, इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी उनकी चित्रकारी की बेहद सराहना की थी आज हम बात कर रहे है उत्तराखंड के सिंघम आईएएस अधिकारी दीपक रावत (Deepak Rawat) की जो अपने अनूठे काम करने के अंदाज से सोशल मीडिया में चर्चाओं में रहते है आज उनके जन्मदिन विशेष पर चित्रकार राजेश ने उन्हें उनके जन्मदिन पर डबल एक्सपोज़र डिजिटल पोर्ट्रेट भेंट की। आईएएस अधिकारी दीपक रावत को उनकी यह चित्रकारी बेहद पसंद आई और उन्होंने राजेश को उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश के चित्रकार राजेश की चित्रकारी भा गयी अभिनेता सोनू सूद को, अपने अकॉउंट से किया साझा
आईएएस दीपक ने की राजेश के हुनर की सराहना, साथ ही दी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं:-
तीर्थनगरी के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चन्द्र ने कुम्भ मेला अधिकारी आईएएस दीपक रावत से मुलाकात कर उन्हें एक डबल एक्सपोज़र डिजिटल पोर्ट्रेट भेंट कर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। दीपक रावत ने चित्रकार व उनके बाल चित्रकार अन्वेषा पैन्यूली मानव थापा, शिवांश व हर्षिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम चित्रकारिता के क्षेत्र में रोशन करने के लिए बधाई दी व अपने ऑटोग्राफड पोस्टर्स भेंट कर सम्मानित किया बता दे की राजेश व उनके स्टूडेंट्स की पेंटिंग्स को यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे पर सयुंक्त राष्ट्र संघ के पोर्टल में प्रदर्शित की गई थी। आईएएस अधिकारी दीपक रावत ने सभी के कला के हुनर की सराहना कर राजेश को अग्रिम प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं
यह भी पढ़ें- चित्रकार राजेश चंद्र ने उत्तराखण्ड चारधाम व पहाड़ी संस्कृति पर की सुन्दर चित्रकारी, देखिए तस्वीरे