उत्तराखण्ड के दो युवा चित्रकारों ने मध्य प्रदेश में लहराया अपनी कला का परचम ,अपने प्रदेश का किया नाम रोशन
3डी बाघ का चित्र बना कोतुहल का विषय : उनके दूसरे चित्र 3डी बाघ के चित्र ने तो ऐसी धूम मचा दी की लोगो की भीड़ सेल्फी लेने को उतावली हो रही थी। चित्र इतना सजीव सा प्रतीत हो रहा था, मानो वास्तविक बाघ खड़े हो। उनके बनाये तीसरे चित्र आई लव जबलपुर ने तो भी बहुत प्रशंसा पाई, ये अपने आप में बहुत बड़ा चित्र है जिसमे मॉडर्न आर्ट को रंग बिरंगे तरह से प्रस्तुत किया गया है। इस चित्र के लिए एफएम 93.5 बजाते रहो ने भी उन दोनों का इंटरव्यू लिया। दोनों चित्रकारों ने जबलपुर में पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया साथ ही उत्तराखण्ड के अन्य उभरते हुए कलाकारों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बने।
यह भी पढ़े-बधाई : उत्तराखण्ड की कुसुम पांडे ने कला के क्षेत्र में विश्व स्तर पर लहराया परचम
उत्तराखण्ड सरकार से चित्रकार राजेश चंद्र की अपील :राजेश (painting artist Rajesh) ने देवभूमि दर्शन से बात – चित में बताया की जिस प्रकार अन्य राज्यों में चित्रकला से संबंधित प्रोग्राम आयोजित किये जाते है वैसे ही प्रोग्राम हमारे राज्य में भी आयोजित होने चाहिए ताकि यहाँ के युवा कलाकारों को प्रोत्साहन मिले और अपनी कलाकारी को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिले। उत्तराखण्ड सरकार को कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओ को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन और सहायता प्रदान की जानी चाहिए।