Uttarakhand panchayat chunav date : उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पहले और दूसरे चक्र का कार्यक्रम घोषित, 10 और 15 जुलाई को होगा मतदान, जानिए आपके गांव आपके विकासखंड में कब डालें जाएंगे वोट…
Uttarakhand panchayat chunav date उत्तराखण्ड में आज 21 जून से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की अधिसूचना जारी करते हुए राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में दो चक्रों में चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। यह चुनाव ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत (BDC) सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए होंगे। निर्वाचन कार्यक्रम जून के अंत से शुरू होगा और जुलाई माह में 10 एवं 15 तारीख को मतदान होगा एवं 19 जुलाई को नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Chunav: उत्तराखंड पंचायत चुनाव का बड़ा अपडेट 19 जुलाई को मतगणना..
पहले चक्र का शेड्यूल uttarakhand panchayat chunav 2025
नामांकन: 25 जून से 28 जून 2025
नामांकन पत्रों की जांच: 29 जून से 1 जुलाई 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2025
चुनाव चिन्ह आवंटन: 3 जुलाई 2025
मतदान तिथि: 10 जुलाई 2025 (प्रातः 8:00 से अपराह्न 5:00 तक)
मतगणना व परिणाम: 19 जुलाई 2025
दूसरे चक्र का शेड्यूल UTTARAKHAND panchayat election 2025 schedule
नामांकन: पहले चक्र की भांति 25 जून से 28 जून 2025
नामांकन पत्रों की जांच: पहले चक्र की भांति 29 जून से 1 जुलाई 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि: पहले चक्र की भांति 2 जुलाई 2025
चुनाव चिन्ह आवंटन: 8 जुलाई 2025
मतदान तिथि: 15 जुलाई 2025 (प्रातः 8:00 से अपराह्न 5:00 तक)
मतगणना व परिणाम: दोनों चक्रों की मतगणना 19 जुलाई 2025 को ही की जाएगी।

पहले चक्र के अंतर्गत आने वाले विकासखंड uttarakhand election 10 july 2025 block list
1) अल्मोड़ा जनपद: ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा एवं चौंखुटिया विकासखंड
2) ऊधमसिंहनगर जनपद: खटीमा, सितारगंज, गदरपुर एवं, बाजपुर विकासखंड
3) चंपावत जनपद: लोहाघाट एवं पाटी विकासखंड
4 पिथौरागढ़ जनपद: धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, एवं कनालीछीना विकासखंड
5) नैनीताल जनपद: बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ एवं धारी विकासखंड
6) बागेश्वर जनपद: सभी विकासखण्ड बागेश्वर, गरुड़ एवं कपकोट
7) उत्तरकाशी जनपद: मोरी, पुरोला एवं नौगांव विकासखंड
8) चमोली जनपद: देवाल, थराली, जोशीमठ एवं नारायणबगड़ विकासखंड
9) टिहरी गढ़वाल जनपद: जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थोलधार एवं भिलंगना विकासखंड
10) देहरादून जनपद: चकराता, कालसी एवं विकासनगर विकासखंड
11) पौड़ी गढ़वाल जनपद: रिखणीखाल, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, खिर्सू, पोखड़ा, एकेश्वर एवं पाबौ विकासखंड
12) रुद्रप्रयाग जनपद: सभी विकासखण्ड ऊखीमठ, जखोली एवं अगस्त्यमुनि
इन सभी विकासखण्डों में 10 जुलाई 2025 को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव तिथि अपडेट आया सामने uttarakhand panchayat election date 2025
दूसरे चक्र के अंतर्गत आने वाले विकासखंड: uttarakhand chunav 15 july 2025 block list
1) अल्मोड़ा जनपद: सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग एवं द्वाराहाट विकासखंड
2) ऊधमसिंहनगर जनपद: रूद्रपुर, काशीपुर एवं जसपुर विकासखंड
3) चंपावत जनपद: चंपावत एवं बाराकोट विकासखंड
4) पिथौरागढ़ जनपद: गंगोलीहाट, विण, मुनाकोट एवं बेरीनाग विकासखंड
5) नैनीताल जनपद: रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, एवं हल्द्वानी विकासखंड
6) उत्तरकाशी जनपद: डुंडा, चिन्यालीसौड़ एवं, भटवाड़ी विकासखंड
7) चमोली जनपद: पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग एवं गैरसैंण विकासखंड
8) टिहरी गढ़वाल जनपद: कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर एवं चंबा विकासखंड
9) देहरादून जनपद: डोईवाला, रायपुर एवं सहसपुर विकासखंड
10) पौड़ी गढ़वाल जनपद: यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, कोट, पौड़ी, द्वारीखाल एवं कल्जीखाल विकासखंड
बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग जनपद— (पहले चक्र में ही सभी विकासखंड शामिल)
इन सभी विकासखण्डों में 15 जुलाई 2025 को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather News: उत्तराखंड के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट…