Uttarakhand panchayat elections seat : पंचायत चुनाव में ससुर की विरासत को संभालने के लिए चुनाव के मैदान में उतरी बहुएं, अल्मोड़ा, रामनगर समेत कई इलाके की बहुओं ने ठोकी क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर ताल…
Uttarakhand panchayat elections seat :उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है जिसके चलते दो चरणों में मतदान किया जाना है जिसके तहत पहले चरण में 24 जुलाई को और दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होना है जिसके लिए पंचायत चुनाव में नेताजी की बहुएं भी चुनावी मैदान में उतरने लगी है। जी हां दरअसल अल्मोड़ा में कांग्रेस से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल की बहु सुनीता ने जिला पंचायत सदस्य सीट पर और नैनीताल जिले के रामनगर में भाजपा विधायक रहे दीवान सिंह बिष्ट की बहू श्वेता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर अपनी ताल ठोकी है। ससुर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बहू की यह एंट्री किस नतीजे पर पहुंचती है इसका फैसला तो टिकट नामांकन और हार जीत के फैसले पर ही निर्भर करेगा लेकिन दोनों महिलाओं की दावेदारी ने राजनीति गलियारों में हलचल उत्पन्न कर दी है।
जागेश्वर से चार बार विधायक रहे गोविंद सिंह कुंजवाल की बहु उतरी चुनाव मैदान मे ( Uttarakhand panchayat election)
वही जागेश्वर से चार बार विधायक रहे पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल खाँकट सीट से अब अपनी बहू सुनीता कुंजवाल को चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं। बताते चले सुनीता अध्यक्ष गोविंद के मझले बेटे कुंदन कुंजवाल की पत्नी है। सीट महिला आरक्षित होने के चलते उन्होंने इस बार चुनाव में अपनी बहू को उतारा है।
रामनगर विधायक की बहू फिर से उतरी मैदान मे (Ramnagar MLA’s daughter-in-law is in the fray again)
नैनीताल जिले के रामनगर के विधायक दीवान सिंह की बहु श्वेता बिष्ट फिर से पंचायत चुनाव की राजनीति में उतरी है। दरअसल विधायक के बेटे जगमोहन बिष्ट ने बताया कि उनकी पत्नी श्वेता शंकरपुर भूल सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेगी। पिछली बार जनता ने उन्हें जिताया था जिसके कारण वह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ी हालांकि कुछ मतों से उनकी जीत नहीं हो पाई लेकिन विधायक बिष्ट की छोटी बहू कविता बिष्ट भी पूछड़ी से चुनाव जीती थी। इस बार कविता चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि जगमोहन की पत्नी श्वेता चुनाव लड़ रही है जिन्हें यदि इस चुनाव में जीत मिलती है तो उनकी पत्नी आगे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ेंगी ।
संजय नेगी की पत्नी भी लड़ सकती है चुनाव ( Sanjay Negi’s wife can also contest the election)
बताते चले शंकरपुर धूल विधायक दीवान बिष्ट का गृह क्षेत्र है जहां से ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी खुद ढेला से बीडीसी का चुनाव लड़ेंगे जबकि उनकी पत्नी मंजू नेगी शंकरपुर भूल से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यदि विधायक बिष्ट की बहू और पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी की पत्नी एक ही सीट से चुनाव लड़ती है तो दोनों के बीच मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।