Uttarakhand pashudhan Prasar Adhikari Trainees : पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षार्थियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का जताया आभार
Uttarakhand pashudhan Prasar Adhikari Trainees : गौरतलब हो कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग के प्रशिक्षण काल को दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष किए जाने के फैसले पर डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ ने कड़ा विरोध जताया था। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय से पशुपालन सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।”आपको बता दें कि दिनांक 26 जून 2025 को पशुधन प्रसार अधिकारी 2024-26 बैच के प्रशिक्षार्थियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। प्रशिक्षार्थियों ने दो साल की ट्रेनिंग अवधि को एक साल करने के फैसले पर मंत्री का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़े :बधाई: चमोली के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान, बनेंगे सेना में अफसर
पशुधन प्रसार अधिकारी के पद लंबे समय से खाली(Uttrakhand pashudhan Prasar Adhikari post vacant) :बैच के प्रशिक्षार्थियों ने नई नीति के तहत ट्रेनिंग जल्दी पूरी कर जल्द नियुक्ति की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। वर्तमान में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद काफी लंबे समय से खाली हैं, जिसके कारण सरकारी योजनाओं का लाभ पशुपालकों तक नहीं पहुंच पा रहा है। नई नीति से प्रशिक्षुओं की तैनाती जल्दी हो सकेगी, जिससे प्रदेश में पशुपालन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और पलायन की समस्या भी कम होगी।
इस दौरान पवन, विराट, सागर, अमित, आदित्य टंडन, सत्यदेव, टीपिन, अभिषेक, नीलम, भुमिका, शाजिया, राजेश, बिंकेश, निर्मला, प्रिया, मुकुल सहित 2024-26 बैच के अन्य प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।