पिथौरागढ़(Pithoragarh) में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार (Guldar) हुआ पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस..
राज्य में बढ़ते मानव-वन्य जीव संघर्ष के बीच राज्य के पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले से एक अच्छी खबर आ रही है। जहां आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार(Guldar) वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में बीते कुछ समय से दो गुलदारों ने काफी आतंक मचाया था। इन दोनों ने मिलकर एक सीमांत जिले के छाना पांडेय और सुकौली गांव में एक किशोरी सहित दो लोगों को अपना निवाला बनाया था, साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गम्भीर रूप से घायल किया था। इनमें से एक गुलदार को बीते दिनों सुकौली के पास शिकारी ने मार गिराया था परंतु ग्रामीणों का कहना था कि यह वह गुलदार नहीं है जिसने किशोरी को मारा था, जिस कारण वन विभाग के कर्मी लगातार दूसरे गुलदार की तलाश कर रहे थे। बताया गया है कि बीते शनिवार की रात को छाना पांडेय गांव के पास लगाए गए पिजरे में गुलदार फंस गया है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: पति पर किया हमला तो ज्योति दराती लेकर जा भिड़ी खूखांर तेंदुए से,और बचा ली पति की जान
गुलदार ने 13 वर्षीय करिश्मा के सहित एक अन्य विक्षिप्त युवक को निवाला बनाने के साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी किया था घायल:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के छाना पांडेय और सुकौली गांवों के आसपास मंडरा रहा गुलदार बीते शनिवार रात को वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। गौरतलब है कि बीते 21 सितम्बर को राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सुकौली में एक विक्षिप्त युवक भूपेंद्र सिंह सौन को अपना निवाला बनाने के तीन दिन बाद ही गुलदार ने क्षेत्र के ही छाना पांडे गांव में गांव निवासी धर्मेद्र राम उर्फ पप्पू की 13 वर्षीय पुत्री करिश्मा को भी अपना निवाला बनाया था। इतना ही नहीं गुलदार ने चंडाक क्षेत्र के धारापानी निवासी एक युवक को भी घायल किया था, जिसका उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र में एक साथ गुलदार का आतंक गहराने से क्षेत्रवासियों में भारी दहशत थी। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने न सिर्फ गुलदार को आदमखोर घोषित कर क्षेत्र में पिंजरे लगाए थे बल्कि मेरठ के मशहूर शिकारी सैय्यद बिन हादी और नैनीताल के शिकारी हरीश धामी को भी तैनात किया गया था। बीते बुधवार सुबह एक गुलदार सुकौली क्षेत्र में नजर आया, इसी दौरान सैयद अली ने गुलदार पर निशाना साधकर उसे ढेर कर दिया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दो लोगों को निवाला बना चुका आदमखोर तेंदुआ मेरठ के शूटर की गोली से हुआ ढेर