Uttarakhand Police Bharti 2022: उत्तराखंड पुलिस सिपाहियों के 1721 पदों की फिजिकल परीक्षा की तिथि हुई , घोषित फिजिकल परीक्षा के लिए दिशानिर्देश हुए जारी
उत्तराखंड पुलिस भर्ती के फिजिकल परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे उन सभी युवक-यवतियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जी हां बता दें कि पुलिस सिपाहियों की फिजिकल परीक्षा की तिथि अब घोषित हो चुकी है। उत्तराखंड पुलिस में लगभग 6 साल बाद महिला एवं पुरुष सिपाहियों की बंपर भर्तियां उत्तराखंड सरकार द्वारा निकाली गई है। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मे सिपाहियों की भर्ती हेतु 1721 पदों की फिजिकल परीक्षा इसी हफ्ते शुरू हो जाएंगी। बताते चलें कि पुलिस भर्ती में सिपाहियों के पद हेतु राज्य से लगभग 2 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें 91036 महिला अभ्यर्थी तथा 169000 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं।(Uttarakhand Police Bharti 2022) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 824 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस विभाग में 6 साल बाद महिला एवं पुरुष सिपाहियों की भर्ती होने जा रही है। बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र को फिजिकल परीक्षा कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले पुलिस सिपाहियों के 1721 पदों पर भर्ती के आवेदन कर दिए गए थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी द्वारा पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उत्तराखंड में धामी सरकार के गठन के बाद राज्यसेवा आयोग ने अंतिम तिथि तक जमा किए गए आवेदनो की संख्या पुलिस विभाग को सौंप दी है। उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र हरिद्वार उधम सिंह नगर देहरादून में बने हैं। फिजिकल परीक्षा इसी महीने 9 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। 👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें