उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) के कांस्टेबल (Constable) का आकस्मिक निधन, परिजनों में मचा कोहराम..
राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के जवान का हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। मृतक जवान का नाम रोहित गोस्वामी बताया गया है। बताया गया है कि मृतक रोहित की तैनाती बतौर कांस्टेबल (Constable) सिडकुल चौकी में थी। रोहित के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सिपाही रोहित गोस्वामी काफी मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक रोहित अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात महिला आरक्षी प्रीति कोठारी का निधन, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के धमौली गांव निवासी रोहित गोस्वामी पुत्र विशन नाथ गोस्वामी उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर कांस्टेबल कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सिडकुल चौकी में थी तथा वह अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में किराये पर रहते थे। बताया गया है कि बीते रोज जब वह ड्यूटी पर थे तो करीब आठ बजे के आसपास रोहित बैरक से उठकर शौचालय गए लेकिन जब आधे घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटे तो ड्यूटी में तैनात साथी कांस्टेबल बलवंत सिंह ने उन्हें फोन किया। फोन न उठने पर कांस्टेबल बलवंत अपने अन्य साथियों के साथ शौचालय पहुंचे तो उनके पांवों तले की जमीन खिसक गई। शौचालय में रोहित अचेत अवस्था में पड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारियों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित के आकस्मिक निधन की खबर से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में मचा कोहराम