रूद्रपुर (RUDRAPUR) में 46वीं वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल (विशेष श्रेणी) के पद पर तैनात था मृतक जवान, निधन की खबर से पुलिस विभाग (Uttarakhand Police) में भी दौड़ी शोक की लहर..
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर आ रही है जहां रूद्रपुर (RUDRAPUR) में 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल (विशेष श्रेणी) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे पुलिस विभाग (Uttarakhand Police) में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक हेड कांस्टेबल की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उनकी मौत की जांच कर रहे पुलिस कर्मियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। मृतक हेड कांस्टेबल पत्नी और तीन बच्चों के साथ पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के तहसीलदार की गाड़ी जा समाई नहर में, तहसीलदार समेत तीन की मौके पर ही मौत
हेड कांस्टेबल की मौत से परिवार में कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कौसानी के रहने वाले गणेश राम पुत्र करम राम ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में स्थित 46वीं वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल (विशेष श्रेणी) के पद पर तैनात थे। वह अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ वाहिनी परिसर में ही सरकारी आवास में रहते थे। बताया गया है कि बीते शनिवार को खाना खाने के बाद वह टीवी देखते-देखते सो गए थे। रविवार सुबह जब हेड कांस्टेबल काफी देर तक नहीं उठे तो उनकी पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की परंतु कोई हरकत ना होता देख परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उधर पीएसी के अधिकारियों का कहना है कि गणेश पिछले कुछ समय समय से एफ कम्पनी में तैनात था और इन दिनों अवकाश पर था। हेड कांस्टेबल के निधन की खबर मिलते ही पीएसी के अधिकारियों ने उसके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: हवलदार यशपाल सिंह रावत पंचतत्व में हुए विलीन, पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि