Uttarakhand Police: उत्तराखण्ड पुलिस के लिए दुखद खबर, एसपी सिटी के गनर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police) के लिए बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां रूद्रपुर के एसपी सिटी के गनर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया गया है मृतक 2001 बैच का पुलिस कांस्टेबल था जो अपने परिजनों सहित रूद्रपुर की पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में रहता था। हादसे के वक्त मृतक अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पिता को देखने बरेली गया था जहां से वापस लौटते समय उसे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और शुक्रवार को उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- नैनीताल वीर भट्टी सड़क हादसे में घायल एसआई माया बिष्ट…… जिंदगी की जंग हार गई
पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर, गनर कैलाश के निधन की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पुलिस के तमाम अधिकारी:- प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस (uttarakhand police) के कांस्टेबल कैलाश आर्या वर्तमान में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा के गनर थे। बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से कैलाश के पिता की तबीयत काफी खराब थी जिस कारण उन्हें बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो रोज पूर्व कैलाश अपने बीमार पिता को देखने छुट्टी लेकर बरेली गए थे। बरेली से वापस लौटते समय पुलभट्टा बार्डर पर कैलाश को एक तेज रफ्तार वाहन ने भयंकर टक्कर मार दी। जिससे कैलाश गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे किच्छा स्थित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज दोपहर डेढ़ बजे के आसपास कैलाश ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। उसके निधन की खबर से जहां कैलाश के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। कैलाश के निधन का समाचार सुनकर रूद्रपुर के कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। जिनमें एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के दो जांबाजों ने बचाई थी दो जिंदगियां, अब मिलेगा राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक