Connect with us
Uttarakhand Prema Rawat Indian women cricket team selected for World Cup
Image : social media ( Prema Rawat cricket team)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: बागेश्वर की प्रेमा रावत का चयन हुआ विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में…

Prema Rawat cricket team: सुमटी की प्रेमा रावत ने विश्व कप क्रिकेट टीम में बनाई जगह, स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में हुई चयनित...

Uttarakhand Prema Rawat Indian women cricket team selected for World Cup: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज क्रिकेट जैसे विशेष खेल क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की कई बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर राष्ट्रीय समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। हम आए दिन आपको ऐसी ही बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई हो। आज हम आपको बागेश्वर जिले की महिला क्रिकेटर प्रेमा रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम में हुआ है।

यह भी पढ़े :बधाई: बागेश्वर की प्रेमा रावत को RCB ने 1.20 करोड़ रुपए में टीम में किया शामिल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव सुमटी की रहने वाली प्रेमा रावत का चयन विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि प्रेमा ने स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह टीम मे पक्की की है। बताते चले स्पिन बॉलिंग करने वाली प्रेमा बतौर बल्लेबाज भी महिला क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण है। अभी हाल ही में उनका चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था, जहां पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचो मे सात विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसकी बदौलत उन्हें विश्व कप टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में एंट्री मिली।

प्रेमा को बचपन से था क्रिकेट का शौक

प्रेमा की शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होंने शुरुआती शिक्षा गांव से हासिल की थी, हालांकि वर्तमान में उनका परिवार बरेली में रहता है। आपको बता दें कि प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात है जबकि प्रेमा की माता बसंती देवी गृहणी है। प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा जिसके चलते अक्सर वो गांव में छोटे बच्चों के साथ बल्ला लेकर पहुंच जाया करती थी। प्रेमा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर बरकरार है।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!