प्रियंका मेहर का नया गीत रिलीज होते ही छा गया नैनीताल की खूबसूरत वादियों में हुआ शूट
Published on

By
अपने सुमधुर गीतों एवं बेहतरीन अदाकारी से से युवाओं के दिलों पर राज करने वाली गायिका प्रियंका मेहर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इसी कड़ी में गायिका प्रियंका महर का एक और खूबसूरत गीत ‘सुघड़ी नारी’ रिलीज हो गया है। बता दें कि हमेशा की तरह प्रियंका के इस गीत को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के महज तीन दिनों के भीतर जहां इसे 1 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं यूट्यूब पर दर्शकों की काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी लोगों द्वारा काफी रील्स शाट्स भी इस गीत पर बनाए जा रहे हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं।
(Priyanka Meher new song)
यह भी पढ़ें- वीडियो :उत्तरायणी कौतिक में प्रियंका महर ने पहाड़ी गीतों से बिखेरा अपनी आवाज का जादू
बता दें कि गायिका प्रियंका मेहर का यह नया गीत ‘सुघड़ी नारी’ प्रियंका मेहर के आफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है। इस गीत के खूबसूरत बोल पवन एवं सुनील नाथ गोस्वामी द्वारा लिखे गए हैं वहीं दीपक महर और यूके रैपी बाय का बेहतरीन संगीत, गीत को काफी मनमोहक बना रहा है। गीत की शूटिंग नैनीताल की वादियों में की गई है। इसके साथ ही पहाड़ की हसीन वादियों में किया गया प्रियंका का शानदार अभिनय भी विडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। बताते चलें कि विडियो में प्रियंका के साथ ब्लैक स्पाइडर डांस स्टूडियो के कलाकार नृत्य करते हुए नजर आए हैं।
(Priyanka Meher new song)
यह भी पढ़ें- फौजी ललित मोहन जोशी का नया गीत रिलीज जो वाकई दिल छू जाए, लाखों व्यूज हुए पार
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Chaha ko hotel song : यूट्यूब से हटा chaha ko hotel 2.0 गीत, जिंदा महिला को...
Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा...
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तरायणी मेले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का...
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर...
Parun Kandari Song Mann Ki Rani: गायक परून कंडारी का गढ़वाली गीत मन की राणी प्रेम...