Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Pyre film vinod kapri director uttarakhand migration
Image: Pyre film directed by Vinod kapri

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

सिनेमा जगत

उत्तराखंड: पहाड़ से पलायन पर बनी फिल्म पायर को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड….

Pyre film directed by Vinod kapri on migration:फिल्मकार विनोद कापडी की चर्चित फिल्म पायर को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड….. 

Pyre film directed by Vinod kapri on migration :  उत्तराखंड के फिल्मकार विनोद कापडी की चर्चित फिल्म पायर को सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस के खिताब से नवाजा गया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गौरवान्वित पल है। फिल्म की यह विशेष उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि पायर फिल्म ने दर्शकों के दिलों को गहराई से छुआ है। दरअसल पायर फिल्म एक संवेदनशील और गहन विषय पर आधारित है जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक जडों से प्रेरित है जिसमे उत्तराखंड से हो रहे लगातार पलायन के दर्द को बखूबी से दर्शाया गया है। पायर फिल्म की इस सफलता ने उत्तराखंड के मनोरंजन और सिनेमा जगत में एक नया आयाम स्थापित किया है।

यह भी पढ़िए:Rishabh pant IPL price: ऋषभ पंत बिके 27 करोड़ में बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर

Pyre film story: बता दें पिथौरागढ़ जिले के बेडीनाग के निवासी व फिल्म निर्देशक विनोद कापडी को उनके द्वारा निर्देशित व चर्चित फिल्म पायर को स्टालिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड से नवाजा गया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। पायर फिल्म उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन के बाद के ताजा हालात पर आधारित है जिसमें एक बुजुर्ग दंपति की प्रेम कहानी और जीवन की वास्तविकता को भी उचित ढंग से दर्शाया गया है।

Pyre best audience award:

बता दें बीते शनिवार की देर रात एस्टोनिया के टोलीन शहर में फेस्टिवल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पायर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। जिसके चलते फिल्मकार विनोद कापड़ी ने टोलीन से फोन पर बताया की फिल्म फेस्टिवल के समापन दिवस पर फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी जिसमें इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया व सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑडियंस अवार्ड दिए जाने पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बताते चले इस दौरान फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी, फिल्म के नायक पदम सिंह, नायिका हीरा देवी, साक्षी जोशी और अरिंद्र चौधरी ने मंच पर पहुंचकर अवार्ड प्राप्त किया। विनोद कापड़ी ने बताया कि फिल्म के दोनों बुजुर्ग कलाकार ग्रामीण पृष्ठभूमि के नॉन एक्टर है जिन्होंने पहली बार कैमरा देखा है और इतना ही नहीं बल्कि पहली बार हवाई और विदेश यात्रा की है। पहली बार मे ही फेस्टिवल अवार्ड भी पा लिया है।

पायर फिल्म की शूटिंग- Pyre film shooting location:

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में फिल्म के नायक नायिका कुमाऊनी परिधान में पहुंचे थे। बताते चले इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 2022 में बेडीनाग के ग्रामीण क्षेत्र में हुई थी जहां पर चौपाता गांव मे पहाड़ के परंपरागत मकान का सेट तैयार किया गया था और यह मुख्य लोकेशन थी इसके अतिरिक्त बेलकोट, पुरानाथल, रीठा, चौकोड़ी, गराउ, नाचनी में लगभग दो माह तक फिल्म की शूटिंग चली थी इस फिल्म की खासियत यह रही कि इसमें सभी कलाकार उत्तराखंड के हैं।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top