उत्तराखंड: पहाड़ से पलायन पर बनी फिल्म पायर को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड….
Pyre best audience award:
बता दें बीते शनिवार की देर रात एस्टोनिया के टोलीन शहर में फेस्टिवल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पायर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। जिसके चलते फिल्मकार विनोद कापड़ी ने टोलीन से फोन पर बताया की फिल्म फेस्टिवल के समापन दिवस पर फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी जिसमें इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया व सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑडियंस अवार्ड दिए जाने पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बताते चले इस दौरान फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी, फिल्म के नायक पदम सिंह, नायिका हीरा देवी, साक्षी जोशी और अरिंद्र चौधरी ने मंच पर पहुंचकर अवार्ड प्राप्त किया। विनोद कापड़ी ने बताया कि फिल्म के दोनों बुजुर्ग कलाकार ग्रामीण पृष्ठभूमि के नॉन एक्टर है जिन्होंने पहली बार कैमरा देखा है और इतना ही नहीं बल्कि पहली बार हवाई और विदेश यात्रा की है। पहली बार मे ही फेस्टिवल अवार्ड भी पा लिया है।
पायर फिल्म की शूटिंग- Pyre film shooting location:
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में फिल्म के नायक नायिका कुमाऊनी परिधान में पहुंचे थे। बताते चले इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 2022 में बेडीनाग के ग्रामीण क्षेत्र में हुई थी जहां पर चौपाता गांव मे पहाड़ के परंपरागत मकान का सेट तैयार किया गया था और यह मुख्य लोकेशन थी इसके अतिरिक्त बेलकोट, पुरानाथल, रीठा, चौकोड़ी, गराउ, नाचनी में लगभग दो माह तक फिल्म की शूटिंग चली थी इस फिल्म की खासियत यह रही कि इसमें सभी कलाकार उत्तराखंड के हैं।