Rishabh pant IPL Price: आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए ऋषभ पंत
Rishabh pant IPL Price अगले वर्ष 2025 में आईपीएल होने है जी हां विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 14 मार्च 2025 से शुरू होगी और इसका फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा। जिसके लिए अब खिलाड़ियों की बोली लगनी शुरू हो चुकी है। आईपीएल 2025 की बोली का आगाज होते ही भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खबर से उनके उत्तराखंड फैंस में भी खुशी की लहर है। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा दिया है क्योंकि पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है
यह भी पढ़िए:बधाई: पौड़ी गढ़वाल की गौरी गुसाईं का उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम में चयन
Rishabh pant IPL Auction बता दें कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। बताते चलें कि ऋषभ पंत आईपीएल में 2016 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे लेकिन वही अब ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलेंगे। बता दें कि पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने कुछ ही मिनटों के भीतर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बनकर ऋषभ पंत ने देश के साथ ही उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है।