उत्तराखण्ड रेल हादसा: प्लेटफॉर्म तोड़ स्टेशन परिसर में घुसी दून एक्सप्रेस, उतर गयी पटरी से बोगी
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों ने तो कोहराम मचाया ही है , अब एक बड़ा रेल हादसा होते होते बचा। दून एक्सप्रेस (हावड़ा एक्सप्रेस) अचानक अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म में जा घुसी और डेड एंड तोड़ते हुए विद्युत पोल से जा टकराई। बात शनिवार रात की है जब पूर्व प्लेटफार्म पर लगने जा रही दून एक्सप्रेस (दून-हावड़ा) हादसे का शिकार हो गई। पिछली बोगी प्लेटफार्म का अंतिम सिरा तोड़कर स्टेशन परिसर की तरफ पहुंच गई और बेपटरी हो गई। जिससे अंतिम बोगी प्लेटफार्म से उतर गई और प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गयी , मौके पर मौजूद लोगो में घटना से अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि ट्रेन में यात्री नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो जाता। प्लेटफार्म पर खड़े पांच यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इस दौरान कोच क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के लगभग दो घंटे बाद काफी मसक्क्त करने पर कोच दुरुस्त कर ट्रेन को रवाना किया गया।
यह घटना तकरीबन रात साढ़े सात बजे की है जब रोजाना की तरह साफ- सफाई और धुलाई के बाद दून एक्सप्रेस शंटिंग के लिए प्लेटफार्म पर लग रही थी। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच ट्रेन चालक शंटिंग करा रहे कर्मचारी का इशारा नहीं समझ सके और ट्रेन प्लेटफार्म से टकरा गई और अंतिम कोच डेड एंड (अंतिम छोर) को तोड़ता हुआ आगे बढ़ता गया। करीब एक मीटर का सीमेंटेड हिस्सा तोड़ते हुए विद्युत पोल से टकराने के बाद ट्रेन रुक गई। बताते चले की यह गाड़ी रात आठ बजे दून से रवाना होती है। बताया जा रहा है की प्लेटफार्म पर शंटिंग करते समय कर्मचारी की लापरवाही से देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस प्लेटफार्म से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, सीएमआई एसके अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर पटरी से उतरी बोगी को ट्रेन से अलग किया। तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी में पूरी ट्रेन की तकनीकी जांच की गई, उसके बाद ही रात करीब दस बजे दो घंटे की देरी से ट्रेन स्टेशन से रवाना कर दी गई।