उत्तराखंड में 5 दिनों के लिए बारिश का बड़ा अलर्ट हुआ जारी
By
Rain Alert Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा एक बार बड़ा करवट अलर्ट जारी
उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते मंगलवार को जहां राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई वहीं गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है। इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा पुर्वानुमान भी जारी किया गया है। जिसमें मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिन मौसम खराब रहने की आंशका जताई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने जहां पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी कर दिया है वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है।(Rain Alert Uttarakhand)
इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में जहां 16 से 20 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं अधिकांश स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। इतना ही नहीं मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जिससे न केवल तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है बल्कि तेज हवाएं भी चल सकती हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि होने के बाद बीते बुधवार को भी मौसम ने करवट ली। बुधवार को चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। इस दौरान जहां बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश होने से ठंड में भी इजाफा हुआ है।
