उत्तराखंड के इन 8 जिलों में 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी रहें सावधान !!
Published on
उत्तराखंड में मानसून की बौछारें जारी है अभी फिर मौसम विभाग द्वारा तीन जुलाई तक प्रदेश के 8 जनपदों में भारी बारिश के साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और हवा के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार पड़ सकती है। राजधानी देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली, चंपावत पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है। Uttarakhand rain alert today)
लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी पहाड़ों की बारिश का तो प्रत्येक वर्ष ही रौद्र रूप देखने को मिलता है। बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी पहाड़ों की बारिश का तो प्रत्येक वर्ष ही रौद्र रूप देखने को मिलता है। बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। नैनीताल जिले में भी बारिश हो रही है. हालांकि, अभी तक सड़कें बाधित होने की सूचना नहीं है, वही नैनीताल पैंगोट रोड भी हल्के वाहनों के लिए खोल दी गई है। लेकिन नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।
Laksar bike accident today : महिला के अंतिम संस्कार का सामान लेने गए युवक की ट्रक...
Shweta Pant Assistant Professor: बेरीनाग की श्वेता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई चयनित, बढ़ाया...
cricketer Anjali Bisht uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल के सतपुली की रहने वाली अंजलि बिष्ट ने उत्तराखंड महिला...
Haldwani news live today: प्रेमिका के लिए फर्जी पुलिसवाला बना युवक, रौब देख असली पुलिस भी...
उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सेवा संस्थाओ का सराहनीय कार्य इस प्रकार है –...
Khatima roadways bus accident : खटीमा टनकपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की चली...