Uttarakhand: उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से इन चार पर्वतीय जिलों में बारिश(Rain) और बर्फबारी(Snowfall) के आसार, आज देखने को मिल सकता है मौसम में बदलाव
उत्तराखंड(Uttarakhand) में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है , लेकिन अभी तक इस सीजन की एक अच्छी बारिश(Rain) नहीं हो सकी जिसकी वजह से प्रदेश में शुष्क ठण्ड काफी ज्यादा है, जहाँ दो चार दिन पहले से निकल रही धूप ने कुछ हद तक ठंड से निजात दिलाई, वही अब एक बार फिर राज्य में मौसम करवट बदलने जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होगा। राज्य मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों में आज बारिश और बर्फबारी(Snowfall) के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। इसके साथ ही अगर बात करे निचले व मैदानी क्षेत्रों की तो उन जिलों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े –तीसरे दिन भी उत्तराखंड में मौसम खराब, मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में बर्फबारी और बारिश के आसार
गौरतलब है कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिली, लेकिन दिसंबर में मौसम साफ रहा और साथ ही तापमान उतना अधिक नहीं गिरा जितना पिछले माह गिरा था। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और हिमपात की संभावना बन रही है। इसके साथ राज्य के मैदानी इलाकों में बुधवार को सुबह की शुरुआत काफी घने कोहरे के साथ हुई। वहीं राजधानी देहरादून समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में काफी तेज धूप खिली रही।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड : बर्फबारी से सड़के खुली भी नहीं और मौसम विभाग ने फिर किया इन जिलों को अलर्ट