Uttarakhand rain: जंगल से घास लेकर लौट रही थी तीनों महिलाएं, कोसी नदी पार करते समय हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम..
उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। मानसूनी बारिश (Uttarakhand rain) से हर वर्ष की तरह जहां पर्वतीय जिलों में भूस्खलन होने के साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ गया है वहीं मैदानी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां कोसी नदी के उफान में घास लेकर लौट रही तीन महिलाएं बह गई। महिलाओं के बहने की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं उनके परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो अभी भी जारी है। बताया गया है कि अभी तक दो महिलाओं के शव बरामद हो चुके हैं जबकि तीसरी महिला अभी भी लापता हैं। लापता महिला की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना, नदी में डूबने से 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
नदी पार करते समय अचानक बढ़ गया कोसी में पानी, असंतुलित होकर नदी में बह गई तीनों महिलाएं:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के चमडिया निवासी कमला जलाल पत्नी राजेंद्र जलाल, लता पत्नी हरीश बिष्ट तथा लता पत्नी दलीप सिंह रोजाना की तरह रविवार सुबह भी जौरासी के पास स्थित मंग्रास के जंगल में घास काटने गई थी। बता दें कि यह जंगल कोसी नदी के पार पड़ता है। रविवार सुबह से ही हो रही तेज बारिश (Uttarakhand rain) के कारण तीनों महिलाओं को उनके परिजनों सहित गांव के कई अन्य लोगों ने नदी पार कर जंगल में ना जाने की सलाह दी परंतु तीनों ही महिलाओं ने किसी की भी नहीं सुनी। जिसका खामियाजा उन्हें घर वापस लौटते समय भुगतना पड़ा। बताया गया है कि जैसे ही तीनों महिलाएं घास काटकर घर की ओर वापस लौट रही थी तो अचानक कोसी नदी में पानी बढ़ गया जिससे असंतुलित होकर तीनों महिलाएं कोसी नदी पर ही गिर पड़ी और नदी के तेज बहाव के साथ बहने लगी। महिलाओं के नदी में बहते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी गई। जिनके द्वारा चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन में करीब तीन घंटे बाद दो महिलाओं कमरा और लता का शव बरामद हो गया जबकि तीसरी महिला अभी भी लापता हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने दिया आम जनता को तोहफा, अब किसी भी दुकान से ले सकेंगे सस्ता राशन