Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Uttarakhand Rajesh Chandra painting published on unworldcoeanday"

PAINTER RAJESH CHANDRA

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

उत्तराखण्ड के राजेश चन्द्र की पेंटिग यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के पोर्टल पर हुई प्रकाशित

उत्तराखण्ड के राजेश चन्द्र (Rajesh chandra painting) ने विश्व स्तर में बढ़ाया प्रदेश का मान

तीर्थनगरी ऋषिकेश के कलाकार राजेश चन्द्र (Rajesh chandra painting) अपनी उत्कृष्ट कलाकारी और पेंटिंग से हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनकी चित्रकारी यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के आफिसियल पोर्टल पर प्रकाशित की गई है जो उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे आर्गेनाइजेशन ने विश्व स्तर पर समुद्र बचाओ प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें सारे विश्व से कलाकारों ने अपनी कलाकारी के जरिये समुद्र बचाओ का संदेश दिया।  तीर्थनगरी के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चन्द्र व उनके 2 बाल कलाकार शिवांश व मानव थापा की पेंटिंग को इस प्रदर्शनी में प्रकाशित किया गया है। उत्तराखंड के इन 3 कलाकारों ने प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। राजेश 24 शिवांश 11 और मानव महज 7 वर्ष के हैं । कुछ दिन पहले ही राजेश के 4 स्टूडेंट्स शिवांश , हर्षित, अन्वेषा व मानव की सेव ओसन पेंटिंग्स को केंद्र सरकार के जल संरक्षण अभियान नमामि गंगे व जल शक्ति मंत्रालय ने सराहा था व उंन्हे सोशल मीडया पर प्रकाशित किया था। उसके बाद ही यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के पोर्टल पर इनकी पेंटिंग्स प्रकाशित हो गयी है।

alt="rajesh chandra paintings"
यह भी पढ़े- चित्रकार राजेश चंद्र ने उत्तराखण्ड चारधाम व पहाड़ी संस्कृति पर की सुन्दर चित्रकारी, देखिए तस्वीरे
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:  देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में राजेश चन्द्र बताते हैं की उनकी पेंटिंग “कुड़े का रंगीन पिंजरा” शिवांश की पेंटिंग” प्लास्टिक जानलेवा है” और मानव की पेंटिंग “समुन्द्र को साफ रखो” को ऑर्गनिसजेशन ने सोशल मीडिया अकॉन्ट्स व अपने ऑफिसियल प्रोटल में प्रकशित किया है।”  जहाँ तीनो ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के और प्रकाश डाला है वहीं राजेश ने अपनी पेंटिंग के विवरण में यह भी दर्शाया है कि कैसे भारत मे केले के पत्ते में खाना खाने के रिवाज़ से हम प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट्स से होने वाले कुड़े को खत्म कर सकते है। राजेश ने यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे ऑर्गनिसजेशन , नमामि गंगे , व जल शक्ति मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है । जिन्होंने जलीय जीवन की जागरूकता के लिए सारे विश्व को एक मौका दिया , शिवांश , हर्षित अन्वेषा व मानव की बनाई पेंटिंग्स को नमामि गंगे ने अपनी एक शार्ट वीडयो फ़िल्म में भी प्रकाशित कर लोगो से जल संरक्षण की अपील करी है। द इंडियन एकेडमी , दूंन इंटनेशनल पब्लिक स्कूल व द ओरियंटल पब्लिक स्कूल के इन कलाकारों ने राज्य ही नही देश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड के दो युवा चित्रकारों ने मध्य प्रदेश में लहराया अपनी कला का परचम ,अपने प्रदेश का किया नाम रोशन

More in PAINTER RAJESH CHANDRA

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top