Rakesh Khanwal Malu Ve Song: राकेश खनवाल का धमाकेदार गीत रिलीज संजू सिलोड़ी भी आए नजर
By
Rakesh Khanwal Malu Ve Song: सुप्रसिद्ध पहाड़ी कलाकार संजू सिलोड़ी के साथ निकिता गुसाईं के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद…
उत्तराखण्ड संगीत जगत को अनेकों सुपरहिट गीत देने वाले युवा गायक राकेश खनवाल का एक और खूबसूरत कुमाऊंनी गीत ‘मालु वे’ पहाड़ी कसक यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। बता दें कि इस खूबसूरत गीत को जहां मनीष कुमईं ने अपने शब्दों में पिरोया है। वहीं असीम मंगोली का सुमधुर संगीत इसे और भी अधिक मनमोहक बना रहा है। गीत की लय सुभाष पांडेय ने तैयार की है। जबकि रिकार्डिंग नीरज उप्रेती द्वारा पी•के• स्टूडियो हल्द्वानी में की गई है।
(Rakesh Khanwal Malu Ve Song)
बात अगर इस गीत की विडियो की करें तो सुप्रसिद्ध कलाकार संजू सिलोड़ी के साथ निकिता गुसाईं के शानदार अभिनय ने जहां विडियो की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं वहीं पहाड़ की हसीन वादियां इसकी खूबसूरती को और भी अधिक निखार रही है। दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित इस गीत में एडिटर की भूमिका सूरज पटवाल द्वारा निभाई गई है जबकि कोरियोग्राफर का जिम्मा पंकज बोरा ने संभाला है।
(Rakesh Khanwal Malu Ve Song)
यह भी पढ़ें- Rakesh Khanwal new song: राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत रिलीज