Ramnagar News Update : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस…
Ramnagar News Update : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है। व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े :Pauri Garhwal news: कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के देवीपुर मूलिया बसई के निवासी 54 वर्षीय आनंद सिंह नेगी बीते गुरुवार की सुबह अपने घर से निकले थे। जिनका शव कुछ समय पश्चात दूध की डेयरी के पास लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
व्यक्ति की मौत पर जाने क्या कहा पुलिस ने
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति को बिजली का करंट लगा है जिसके चलते उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है जिससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि आनंद सिंह की मौत किस वजह से हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।