Uttarakhand ration card news: राशन कार्ड एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमों में हुए पांच बड़े बदलाव, जानें क्या है नियम..
Uttarakhand ration card news :भारत सरकार ने राशन कार्ड और LPG गैस सिलेंडर से संबंधित कई नियमो मे बड़े बदलाव की घोषणा की है जो एक मार्च 2025 से लागू हो चुके हैं। दरअसल इन नियमों मे बदलाव मध्य वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी मिलेगी और गैस सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी प्रक्रिया में सुधार होगा जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक राशन और गैस का वितरण पारदर्शी तरीके से करना है ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। बताते चलें नए नियमों के लागू होने से ब्लैक मार्केटिंग को आसानी से रोका जा सकेगा।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा अब गेहूं चावल…. सरकार के आए नए नियम
एलपीजी गैस से जुड़े जरूरी नियम
1. उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर बुक करने के लिए kYC प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य होगा। जिसके तहत मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लिंक करना आवश्यक होगा।
2.वही गैस सिलेंडर की डिलीवरी के समय ओटीपी वेरीफिकेशन अनिवार्य रखा गया है जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाएगी।
3. 1 महीने में केवल दो ही सिलेंडर बुक किया जा सकेंगे जिसके तहत ब्लैक मार्केटिंग को रोका जा सकेगा ।
4- गैस सिलेंडरों में अब स्मार्ट चिप्स लगाई जाएगी जो उपयोग और वितरण की जानकारी प्रदान करेगा।
० भौतिक कार्ड की जगह अब डिजिटल राशन कार्ड का उपयोग किया जाएगा। जिसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तैयार की गई है जिसका लाभ उपभोक्ता देश के किसी भी हिस्से से ले सकते हैं।