uttarakhand road accident: उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरा ट्रक, राहत एवं बचाव कार्य जारी..
अभी-अभी राज्य के उत्तरकाशी जिले से सड़क हादसे (uttarakhand road accident) की दुखद खबर आ रही है जहां एक ट्रक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समां गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक एक व्यक्ति का शव बरामद किया जा चुका है जबकि ट्रक में सवार अन्य लोगों की तलाश जारी है। बताया गया है कि हादसे के वक्त ट्रक में तीन लोग सवार थे। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकीचट्टी से लौट रहा था ट्रक, पुल के पास गहरी खाई में समा गया:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में जानकी चट्टी से लौट रहा एक ट्रक यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। बताया गया है कि हादसा (uttarakhand road accident) फूलचट्टी और जानकीचट्टी के बीच में पडऩे वाले पुल के पास हुआ। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर बिना वक्त गंवाए दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया, जो अभी भी जारी है। अभी तक एक व्यक्ति का शव रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहीं टीम को बरामद हो चुका है जबकि राहत एवं बचाव दल, हादसे के वक्त ट्रक में सवार अन्य दो लोगों की तलाश कर रहे हैं।