हल्द्वानी डिपो से बरेली के लिए चलेंगी रोजाना दो बसें (Haldwani to Bareilly bus), सुबह सात बजे निकलेगी पहली बस..
सरकार द्वारा अंतराज्यीय बस सेवाओं को शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज की बसें धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में प्रवेश करने लगी है। इन बसों के शुरू होने से जहां यात्रियों को जयपुर, चंडीगढ़ आदि के लम्बे सफ़र में बार-बार गाड़ियों को नहीं बदलना पड़ेगा वहीं उत्तर प्रदेश बार्डर से सटे हुए स्थानों बहेड़ी, बरेली, पीलीभीत के लिए भी आसानी से बसें उपलब्ध हो जाएंगी। इसी क्रम में अब उत्तराखंड रोडवेज द्वारा हल्द्वानी से बरेली के लिए दो बसें (Haldwani to Bareilly bus) संचालित की जा रही है, इनमें से एक बस सुबह सात बजे बरेली के लिए रवाना होगी तो दूसरी बस दोपहर एक बजे हल्द्वानी से निकलेगी। बता दें कि रूद्रपुर, हल्द्वानी, किच्छा, टनकपुर से अधिकांश संख्या में लोग रोजाना बरेली पीलीभीत का सफर तय करते हैं। लाकडाउन के बाद से बस सेवाएं बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब बसों के दुबारा संचालित होने से उन्हें फिर से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के लिए आज से चलेंगी यूपी के इन जिलों से रोडवेज की 100 बसें
फिलहाल नहीं मिल रहे रोडवेज की बसों को हरिद्वार देहरादून और दिल्ली रूट के लिए यात्री, बृहस्पतिवार को केवल 15 यात्रियों को लेकर देहरादून की ओर रवाना हुई दो बसें:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज हल्द्वानी डिपो ने आज शुक्रवार से बरेली के लिए दो बसें शुरू कर दी है। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हल्द्वानी-बरेली बस चलाने के लिए मुख्यालय से अनुमति मिल गई हैं, जिसके बाद डिपो शुक्रवार से ही बरेली के लिए बस सेवा शुरू कर देगा। बताते चलें कि हल्द्वानी से अब न केवल दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाएं संचालित होने लगी है बल्कि उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए भी बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बीते गुरुवार को हल्द्वानी से देहरादून-हरिद्वार के लिए दो बसें संचालित की गई। हालांकि रोडवेज बसों को अभी मनमुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं परन्तु अनलाक-5 में छूट बढ़ने के बाद अब यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। बृहस्पतिवार को जहां हरिद्वार देहरादून की दोनों बसों को मात्र 15 सवारियां मिली थी वहीं दिल्ली रूट पर भी सवारियों का टोटा पड़ा रहा।
यह भी पढ़ें- देहरादून आईएसबीटी से गाजियाबाद कौशांबी बॉर्डर के लिए 20 बसों के संचालन की मिली अनुमति