Rudraprayag News Hindi : 6 दिनों से लापता चल रही महिला की संदिगन्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी , जांच में जुटी पुलिस..
Rudraprayag News Hindi :उत्तराखंड में महिलाओं के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके चलते उनके परिजन उन्हें खोजने का काफी प्रयास करते हैं लेकिन कई बार उन्हें असफलता हासिल होती है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर एक महिला घर पर बिना बताए अचानक से कहीं चली गई जिसका शव छह दिन बाद पेड़ से लटका मिला। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Rudraprayag News Hindi Missing women body found :अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली के चांदी गांव की रहने वाली 54 वर्षीय गोदांबरी देवी पत्नी गोपाल सिंह राणा की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी जिसके चलते बीते 16 जून को वह बिना घरवालों को बताए अचानक से कहीं चली गई थी जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें काफी खोजा मगर गोदांबरी देवी का कुछ पता नहीं चला। आखिरकार थक हारकर परिजनों ने महिला की गुमशुदगी जखोली थाने ने में दर्ज करवाई इसके बाद से पुलिस प्रशासन की टीम लगातार महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी।
21 जून को पेड से लटका मिला शव (Rudraprayag News Hindi)
वहीं बीते शनिवार 21 जून को महिला का शव गांव के पास बगजेवाला नामी तोक मे एक पेड से लटका मिला जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।