Uttarakhand board online registration: उत्तराखंड में कक्षा 9 और 11 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य..
Uttarakhand school online registration mandatory in 9th 11th class otherwise not give board exam next year 2026 latest news today: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षिक सत्र 2025 – 26 के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आ रही है, कि अब उन्हे कक्षा 9 और 11 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा। जिसमें संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं दोनों शामिल होंगे। परिषद ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय अपने यहां पढ़ने वाले हर छात्र का पंजीकरण समय पर पूरा कर लें। अंतिम तिथि तक अगर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करता है तो फिर उसे दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े :Pithoragarh school news: मुनस्यारी में चपरासी बना इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने प्रदेश भर के सभी विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। जिसमे संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं दोनों शामिल होंगे। बोर्ड सचिव बीवी सिमल्टी ने बताया कि यह पंजीकरण उन छात्रों के लिए जरूरी है जो वर्ष 2027 में 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेज दिए गए हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है, इसलिए समय रहते समस्त छात्र-छात्राओं का पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि तय समय के बाद किसी भी दशा में पंजीकरण शुल्क जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही तिथि बढ़ाई जाएगी। बताते चले जो छात्र पिछले साल 9 और 11वीं में थे इस बार भी उसी कक्षा में पढ़ रहे हैं उन्हें भी पुनः पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण शुल्क सिर्फ ₹10 रखा गया है। परिषद ने कहा कि केवल वही छात्र 2027 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे जिनका समय पर पंजीकरण पूरा होगा।