Uttarakhand School News Today : स्कूल आने जाने के लिए हर दिन 13 हज़ार से अधिक बच्चों को प्रति छात्र दिया जाएगा ₹100….
Uttarakhand School News Today : उत्तराखंड सरकार ने समस्त छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत मौजूद 603 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की तैयारी चल रही है जिसके चलते निकटवर्ती विभिन्न विद्यालयों से आने जाने वाले 13,691 छात्र-छात्राओं को हर दिन प्रति छात्र 100 रुपए दिए जाएंगे जिसके लिए शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने सभी जिलाधिकारियों को इस मामले में पत्र लिखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सीधे तौर पर 603 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं बल्कि 5 किलोमीटर के दायरे में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं को इस योजना के जरिए लाभान्वित किया जाएगा। बताते चलें यह फैसला सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh news: पिथौरागढ़ का प्राइमरी स्कूल बना देश का पहला AI टीचर वाला सरकारी स्कूल
बता दें इस सेवा से लाभान्वित होने वाले प्राथमिक विद्यालय व उच्च उच्च प्राथमिक विद्यालय को समाहित किया जाएगा जिसमें कम से कम चार शिक्षक या आरटीई के मानक के तहत जो अधिक हो वो शिक्षक तैनात किए जाएंगे। वही स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी इसके साथ ही खेल मैदानों को भी विकसित किया जाएगा जबकि अतिरिक्त कक्षा कक्ष और सुविधा के अनुसार बालवाटिका को भी विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। बताते चले चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की परिवहन व्यवस्था में आने वाली समस्त दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। राज्य के सभी जिला शिक्षाधिकारियों को जिला अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मध्य उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित करना सुनिश्चित किया गया है। बताते चले राज्य मे ऐसे कई सारे स्कूल मौजूद हैं जहां पर बच्चों को कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है जिसके चलते इन क्षेत्रों के स्कूलों में लगातार छात्रों की संख्या घट रही है जिसके तहत हर दिन बच्चों को प्रति छात्र सौ रुपए दिया जाएगा जिसे वह जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।