Connect with us
Uttarakhand: singer Mamta Arya and Manoj Kumar latest new Pahari kumaoni song 'Ravat Ku Pakalo' released. Mamta Arya latest song

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Mamta Arya latest song: युवा गायिका‌ ममता आर्य और मनोज कुमार का एक और धमाकेदार गीत हुआ रिलीज

Mamta Arya latest song: सुप्रसिद्ध संगीतकार अशीम मंगोली साहब का बेहद मनमोहक संगीत बना रहा गीत को बेहर आकर्षक, सुमन नौटियाल एवं अजय प्रसाद के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद…

बेहद कम समय में उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाली युवा गायिका ममता आर्या और गायक महेश कुमार की बेहतरीन जुगलबंदी ने पिछले कुछ समय में क‌ई सुपरहिट गीत देकर न केवल पहाड़ के लोगों खासतौर पर युवाओं का दिल जीत लिया है वहीं अपने सुमधुर गीतों पर लोगों को थिरकने को मजबूर भी किया है। युवा गायिका ममता आर्या और गायक महेश कुमार की जोड़ी एक बार फिर नया पहाड़ी गीत लेकर आपके सामने हाजिर है। जी हां… बात हो रही है ममता आर्या और गायक महेश कुमार की बेहतरीन जुगलबंदी में बीते दिनों रिलीज हुए न‌ए कुमाऊनी गीत ‘रवाट कु पकालो’ की। पति पत्नी की खट्टी मीठी नोंकझोंक पर आधारित इस गीत के बोल जहां गायक महेश कुमार के साथ ही मन्नु पहाड़ी द्वारा लिखे गए हैं वहीं गीत में सुप्रसिद्ध संगीतकार अशीम मंगोली साहब का बेहद मनमोहक संगीत गीत को काफी आकर्षक बना रहा है।
(Mamta Arya latest song)
यह भी पढ़ें- युवा गायिका ममता आर्य और महेश कुमार की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत

बता दें कि युवा गायिका ममता आर्या और गायक महेश कुमार का एक और खूबसूरत गीत बीते दिनों राणा प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। इस गीत में पत्नी अपने पति से मायके जाने की जिद करती है और पति उसकी बात को बार बार टालते हुए कहता है कि अगर तुम मायके चलें जाओगी तो मेरे लिए रोटी कौन बनाएगा ऐसे तो वह भूखा ही रह जाएगा। जिस पर पत्नी कुछ दिन खिचड़ी खाने की सलाह पति को देते हुए कहती हैं कि मेरे मायके से वापस आने के बाद बताना कि तुम्हें मेरे बिना कैसा लगा। पति पत्नी की इसी खट्टी मीठी नोंकझोंक को गीतकार ने बेहद खूबसूरत ढंग से अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है। बताते चलें कि पहाड़ की हसीन वादियों में फिल्माया गया गीत का विडियो भी काफी खूबसूरत है और सुमन नौटियाल एवं अजय प्रसाद की जोड़ी द्वारा किया गया शानदार अभिनय भी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
(Mamta Arya latest song)

यह भी पढ़ें- ममता आर्य और महेश का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज गीता बिष्ट के अभिनय ने लगाए चार चांद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!