UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड: सिक्स सिग्मा ने 650 विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण 750 अभिभावकों का निशुल्क हेल्थ चेक
Uttarakhand free health checkup : देवभूमि में सिक्स सिग्मा ने 650 नन्हे वीरों को सिखाया जीवन रक्षा का मंत्र, 750 अभिवावकों का किया निशुल्क हेल्थ चेक
Uttarakhand free health checkup six Sigma by doctor Sapna budhalkoti: उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय प्रदेश में हमेशा तैयार रहना ही सबसे बड़ी ताकत है। इसलिये “सिक्स सिग्मा” ने देवभूमि के स्कूली बच्चों को सिखाया जीवन बचाने का मंत्र – 650 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और साथ में डिज़ास्टर रेस्क्यू प्रशिक्षण भी दिया गया ! सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने देवभूमि उत्तराखण्ड के भवाली – नैनीताल स्थित डी वीटो विद्यालय में चंदन चिकित्सालय हल्द्वानी के सहयोग से 650 विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जीवन रक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
बच्चों को जीवन रक्षक कौशल सिखाना ही सच्ची शिक्षा है, इस विशेष सामाजिक पहल का उद्देश्य नन्हे विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ आपदा के समय स्वयं एवं दूसरों की सहायता करने की क्षमता विकसित करना था। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर उत्तराखण्ड में माउंटेन मेडिसिन, डिज़ास्टर मैनेजमेंट और हाई एल्टीट्यूड हेल्थ सर्विसेज के क्षेत्र में अग्रणी संस्था व हर साल केदारनाथ, बद्रीनाथ, मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, आदि कैलाश में निशुल्क मेडिकल सेवा प्रदान करती आई है । आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक सिक्स सिग्मा की मेडिकल सेवा उपलब्ध रहती है ।
यह भी पढ़े :चमोली: ग्वालदम में कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत टीम एनडीआरएफ ने दिया प्रशिक्षण
– मुख्य जाँच निष्कर्ष – 30% विद्यार्थियों में आयरन और कैल्शियम की कमी, हल्की दृष्टि समस्याएँ एवं थकावट जैसे लक्षण पाए गए। चिकित्सकों ने आहार, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य पर सुझाव दिए।
– सीपीआर, बेसिक लाइफ सपोर्ट, फायर सेफ्टी, और रेस्क्यू तकनीकें सिखाईं।
– अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और समाजसेवा की भावना बढ़ती है।
– सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर उत्तराखण्ड में माउंटेन मेडिसिन, डिज़ास्टर मैनेजमेंट और हाई एल्टीट्यूड हेल्थ सर्विसेज के क्षेत्र में अग्रणी है।
– संस्था ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और अमरनाथ जैसे तीर्थस्थलों पर उल्लेखनीय सेवाएँ दी हैं।
शिविर के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियूष शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निखत अली, सिक्स सिग्मा की प्रिंसिपल कंसलटेंट- डॉ. सपना बुधलकोटी, नर्सिंग अधिकारी सुश्री हिमांशी मेहरा तथा अधिकारी श्री बी.पी. जोशी ने विद्यार्थियों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया। कई विद्यार्थियों में आयरन और कैल्शियम की कमी पाई गई जिनके लिए विशेष आहार संबंधी सुझाव दिए गए। शिविर में विद्यार्थियों को हृदय गति रुकने पर जीवन बचाने की विधि, सांस रुकने पर सहायता, अग्निकांड या भवन ध्वंस जैसी आपदाओं से सुरक्षित बाहर निकलने की तकनीकें सिखाई गईं। प्रशिक्षण का नेतृत्व त्वरित प्रतिक्रिया आपदा संस्था के संस्थापक डॉ. राकेश भारद्वाज तथा प्रशिक्षक डॉ. गुरविंदर कौर ने किया जिन्होंने विद्यालय भवन से रस्सियों की सहायता से जीवित बचाव का सजीव प्रदर्शन कराया। बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लेकर जीवन रक्षा की महत्ता को व्यवहार में समझा।
डी वीटो स्कूल भवाली की प्रधानाचार्या श्रीमती लिज़ी कुरियन ने सिक्स सिग्मा टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को सच्ची शिक्षा की दिशा में ले जाती है क्योंकि अब वे जानते हैं कि एक छोटी सीख किसी का जीवन बचा सकती है।
इस आयोजन में चंदन चिकित्सालय के निदेशक डॉ. परवेज़ अहमद का विशेष सहयोग रहा तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना बुधलकोटी ने किया जो वर्तमान में सिक्स सिग्मा की बद्रीनाथ चिकित्सीय सेवाओं की प्रमुख भी हैं। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर उत्तराखण्ड में पर्वतीय चिकित्सा, आपदा प्रबंधन तथा उच्च हिमालयी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है जिसने केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और अमरनाथ जैसे पवित्र स्थलों पर उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है।
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि बच्चों को जीवन रक्षक कौशल सिखाना ही सच्ची शिक्षा है, और उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय प्रदेश में जागरूकता और तत्परता ही असली शक्ति है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देवभूमि के ये नन्हे प्रहरी अब जीवन बचाने की कला में निपुण हैं।

Jai Hind, Dr Pradeep Bhardwaj CEO – Six Sigma | President – High Altitude Medical Services Kailash, Kedarnath, Badrinath, Amarnath, Shrikhand & Ramjanmbhoomi 📞 9818868727
