Haldwani Smart Meter : स्मार्ट मीटर लगने के 5 महीने बाद व्यक्ति को बिल देखकर लगा तगड़ा झटका, 2.62 लाख पहुँचा बिल….
Haldwani Smart Meter : उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लोगो के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार लोगों की शिकायत सामने आ रही है कि स्मार्ट मीटर बिल की रीडिंग अधिक दिखा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर एक व्यक्ति के घर में पहले प्रतिमाह 1500 से दो हजार रुपए तक का बिल आता था जो स्मार्ट मीटर लगाने के बाद 2 . 62 लाख से अधिक पहुंच गया है जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन से की है।
यह भी पढ़े :Haldwani smart meter: हल्द्वानी स्मार्ट मीटर में आ गया महीने का 46 लाख से अधिक का बिल..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के डहरिया के सीएमटी कॉलोनी के निवासी भवानी राम के घर पर जनवरी के महीने में स्मार्ट मीटर लगाया गया था वहीं इस महीने यानी जून मे भवानी राम को 2.62 लाख रुपये का बिल प्राप्त हुआ जिसे देखकर भवानी राम के होश उड़ गए। मीटर लगा रही कंपनी के स्थानीय अधिकारी हरीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया था जिसके चलते बिजली के पुराने मीटर बदलते समय रीडिंग और मीटर के फोटो की जांच की गई जिसमें वर्तमान में आए बिल से जब मिलान किया गया तो पुरानी रीडिंग से गणना की बात सामने आई है।
मीटर जंप की वजह से आया लाखो का बिल (Bill of lakhs came due to meter jump)
पुराने मीटर में रीडिंग इतनी अधिक कैसे पहुंची इसकी जांच ऊर्जा निगम स्तर पर की जाएगी हालांकि संभावना जताई जा रही है कि मीटर जंप करने के दौरान ऐसा हुआ होगा लेकिन 5 महीने में संबंधित उपभोक्ता ने 872.5 यूनिट बिजली खर्च की और उसी के अनुसार बिल जनरेट हुआ है। निगम और स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी पुराने मीटर की एमआरआई कराने की बात कह रही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।