Connect with us
Uttarakhand Smart Meter News will set up in government building offices till 31 March 2025
सांकेतिक फोटो Uttarakhand Smart Meter News

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand Smart Meter: उत्तराखंड में 31 मार्च तक इन जगहों पर लग जाएंगे स्मार्ट मीटर…

Uttarakhand Smart Meter News : प्रदेश के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों कार्यालय समेत भवनो में 31 मार्च तक लगेंगे स्मार्ट मीटर..
Uttarakhand Smart Meter News : उत्तराखंड सरकार ने आगामी 31 मार्च तक सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है इस दिशा में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। दरअसल यह कदम ऊर्जा संरक्षण और बिजली के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। बताते चलें स्मार्ट मीटरो के जरिए बिजली की खपत पर सटीक निगरानी रखी जा सकेगी जिससे बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और ऊर्जा की बचत होगी। इससे न केवल बिजली बिलों में पारदर्शिता आएगी बल्कि अनावश्यक बिजली की खपत को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस काम को समय सीमा के भीतर पूरा करें।
यह भी पढ़े :uttarakhand smart meter: उत्तराखंड में यहां नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर बड़ा अपडेट आया सामने

बता दें प्रदेश के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों कार्यालय भवनों मे आगामी 31 मार्च तक प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के आदेश के बाद यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने प्रदेश भर में आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर की स्थापना का काम किए जाने की बात कही है जिसके तहत 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रतिष्ठानों कार्यालय समेत भवनो में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही है। बताते चलें स्मार्ट मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को अपनी बिजली खपत का पता आसानी से लग सकेगा इसके साथ ही उन्हें बिजली चोरी जैसी समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!