Uttarakhand Snowfall Today: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिनों तक भी मौसम ऐसे ही लेते रहेगा करवट
राज्य में मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। मंगलवार सुबह से जहां आसमान में हल्के बादलों का डेरा रहा वहीं शाम होते होते राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह मिजाज पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बदला है। बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति बरकरार रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि आगामी पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। गौरतलब है की उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा पांच और छह जनवरी को प्रदेश में बारिश, बर्फबारी का अलर्ट जारी था ही। इसके साथ ही 2500 मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई गई थी।(Uttarakhand Snowfall Today)
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई वहीं चारधाम, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी समेत राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। राजधानी देहरादून, मसूरी, पिथौरागढ़ के निचले हिस्सों में भी बारिश की बौछारें देखने को मिली। केदारनाथ, मुनस्यारी, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटियों में भी बर्फबारी हुई है। बारिश बर्फबारी होने से जहां पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में इजाफा देखने को मिला है वहीं अब शीतलहर चलने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: जाड़ों के दिन और गहत की दाल, कर देगी सब गम्भीर बीमारियों का रामबाण इलाज