सोबन सिंह ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा घोषित फारेस्ट गार्ड (Forest Guard Exam) के परीक्षा परिणामों में प्राप्त किया प्रथम स्थान..
राज्य के प्रतिभाशाली युवा अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू करा रहे हैं जिसने अपने कठिन परिश्रम से सरकारी नौकरी हासिल कर ली है । जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के चमोली जिले के रहने वाले सोबन सिंह की, जिन्होंने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा हाल ही में घोषित फारेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा (Forest Guard Exam) के परीक्षा परिणामों में पहला स्थान हासिल किया है। सबसे खास बात तो यह कि दो माह पूर्व ही उनका चयन उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर ही हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- UKPSC ने घोषित किया असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षा परिणाम, चयन सूची में बबीता का प्रथम स्थान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के घाट विकासखंड के नारंगी गांव निवासी सोबन सिंह पुत्र मोहन सिंह ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में घोषित फारेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा के परीक्षा परिणामों में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह परीक्षा बीते वर्ष फरवरी माह में दो शिफ्टों में तथा बीते फरवरी माह में एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त करने वाले सोबन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज घाट से उत्तीर्ण की। तत्पश्चात स्नातक की डिग्री प्राप्त कर वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए और अपनी मेहनत एवं लगन से यह मुकाम हासिल किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लाकडाउन के चलते पिता की फड़ हो गई थी बंद, बेटा कड़ी मेहनत से बना असिस्टेंट प्रोफ़ेसर