उत्तराखंड में अब सोलर प्लांट लगाने के लिए नहीं मिलेगी उपभोक्ताओं को 51 हजार की सब्सिडी…
बता दे सब्सिडी बंद होने के कारण यदि बिजली उपभोक्ता अपने घर की छत पर 3 किलो वाट का सोलर प्लांट लगता है तो उसे 129200 अपनी जेब से भरना होगा जबकि पहले सिर्फ 78,200 रुपए का खर्चा आ रहा था। राज्य सरकार ने इस संबंध में मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने की व्यवस्था कर दी है वही यूपीसीएल को भी साफ कर दिया गया है कि अब पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर बता दिया जाए कि उन्हें राज्य में सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में जिन लोगों ने आवेदन किया है केवल उन्हें ही सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा लेकिन इसके बाद वालों के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी। बताते चले सोलर प्लांट लगाने के बाद 16543 बिजली उपभोक्ताओं को अब तक सब्सिडी का लाभ मिल चुका है जबकि 138 करोड़ की सब्सिडी अभी तक बांटी जा चुकी है। वही प्लांट लगा चुके शेष 6,708 लोगों को अभी सब्सिडी मिलना शेष है जबकि 31,939 लोगों ने प्लांट लगाने हैं। राज्य में अभी तक सोलर प्लांट लगाने के लिए 55 ,236 आवेदन हो चुके हैं जिनमें से 55190 आवेदन टीएफआर दी जा चुकी है। 27 आवेदन की टीएफआर लोड कलेक्शन के लिए लौटा दी गई है वहीं 9 टीएफआर निरस्त कर दी गई है जबकि 10 लंबित है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।