उत्तराखंड में धूम मचाने वाले गीत मेरो लंहगा का नया विडियो रिलीज होते ही हुआ हिट
Published on

By
इन दिनों शादी-ब्याह जैसे खुशी के अवसरों पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले युवा गायक इंदर आर्य और गायिका ज्योति आर्य का सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी गीत ‘मेरो लहंगा 2’ (Mero Lehenga Song) लोगों के दिलों-दिमाग में छा चुका है। यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि खुशी के इन पलों में यह डीजे गीत ना सुनाई दे तो शादी-ब्याह की चमक फीकी पड़ जाती है। महिला संगीत के अवसरों पर महिलाएं भी इस गीत की धुनों पर जमकर झूमते हुए नजर आती है। राज्य के पहाड़ी युवाओं द्वारा जहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े बुजुर्गों के इस गीत पर नृत्य के नए-नए वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर अपलोड होते रहते हैं वहीं इस गीत का नया आफिशियल वीडियो भी अब रिलीज हो गया है। इस वीडियो को अजय भारती के दिशा-निर्देशन में शूट किया गया है। रवि शाह ने जहां ड्रोन के माध्यम से शानदार दृश्यों को वीडियो में समाहित किया है वहीं रवि बर्थवाल की शानदार एडिटिंग वीडियो को और भी अधिक लोकप्रिय बना देती है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ की वादियों के बीच अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत, जो दिल छू जाए
वीडियो में अपने शानदार अभिनय से लोगों को रिझाने वाले नीरज डबराल ने देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में बताया कि सुप्रसिद्ध कुमाऊनी गीत ‘मेरो लहंगा 2’ का नया आफिशियल वीडियो रिलीज हो चुका है। वीडियो को देेेहरादून और मसूरी की हसीन वादियों में शूट किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा के अनुरूप इस वीडियो को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। ‘इंदर आर्य स्टार कुमाऊनी सिंगर’ यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस सुप्रसिद्ध गीत के नए वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे 40 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में जहां पहाड़ों की खूबसूरत वादियां मन को मोह लेती है वहीं कलाकार नीरज डबराल एवं सीमा भारती की जोड़ी का शानदार अभिनय वीडियो की सुंदरता में चार-चांद लगा देता है। बता दें कि इस वीडियो में अभिनय करते हुए नजर आने वाले कलाकार नीरज डबराल अब तक कई कुमाऊंनी-गढ़वाली गीतों में भी अपने अभिनय की चमक बिखेर चुके हैं। उनकी अभिनय कला को लोगों द्वारा काफी सराहा भी गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड संगीत जगत में अपने दमदार अभिनय से छाए हुए है नीरज डबराल देखिए वीडियो
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Chamoli rain news today: चमोली आफत की बारिश: कुछ ही मिनटों में तबाही, बदरीनाथ हाईवे पांच...
Tehri Bus accident Today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा मकान की छत पर गिरी बस, यात्रियों...
Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा...
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
Teacher Manju Bhandari Retirement : गांव ने विदा की मां सरस्वती: सेवानिवृत्त हुईं मंजू भंडारी, बच्चों...
Tehri Garhwal Car Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, दो सगे भाइयों की गई जिंदगी,...