Connect with us
Uttarakhand: Tablet distribution started in Government College Chinyalisaur uttarakashi Uttarakhand tablet scheme

उत्तरकाशी

उत्तराखंड: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में टेबलेट वितरण शुरू क्या आपको मिले टेबलेट?

Uttarakhand Tablet Scheme: उत्तरकाशी के राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में वितरित हुए टेबलेट

राज्य के उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ राजकीय महाविद्यालय मे धामी सरकार द्वारा टेबलेट योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के अनुसार सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट का बिल उपलब्ध कराने पर टेबलेट की राशि उनके खाते 2 दिन के अंतर्गत खाते में डाल दी जाएगी। बताते चलें कि टेबलेट वितरण के लिए समितियों का गठन भी कर दिया है। टैबलेट मिलने से सभी छात्र डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।(Uttarakhand Tablet Scheme)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : टेबलेट के वादे बस सपने, पहाड़ के स्कूल अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित

गौरतलब है कि धामी सरकार द्वारा राज्य के महाविद्यालयों और 10वीं तथा 12वीं कक्षा के करीब 2लाख 59 हजार छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण करने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन बाद मे विपक्ष पार्टी द्वारा घोटाले की आशंक जताने पर टेबलेट की राशि को डीबीटी के माध्यम से छात्र -छात्राओ के खाते मे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुसार चिन्यालीसौड़ के महाविद्यालय में टेबलेट वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कई विद्यालयों द्वारा देवभूमि दर्शन  को सूचित किया गया कि अभी तक उनके विद्यालयों में टेबलेट वितरित नहीं हुए हैं मामले की जांच में पता चला कि विद्यालय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं।

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!