Tanvi duriyal chartered accountant Doiwala Dehradun: डोईवाला की तन्वी दुरियाल ने पास की CA परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान..
Tanvi duriyal chartered accountant Doiwala Dehradun: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनो का मान पूरे प्रदेश में बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए आए दिन प्रेरणास्रोत बनती जा रही है विशेषकर पीसीएस, CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ बेटियां अपनी रणनीति , अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करती है । हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको राजधानी देहरादून की तन्वी दुरियाल से रूबरू करवाने वाले है जो CA बनी है ।
यह भी पढ़े :बधाई: चमोली के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान, बनेंगे सेना में अफसर
Chartered Accountant CA exam result 2025 बता दें राजधानी देहरादून के डोईवाला तहसील के कालू वाला क्षेत्र के भंगलाना गांव की बेटी तन्वी दुरियाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनो का मान बढ़ाया है । तन्वी प्रवीन दुरियाल की सुपुत्री है जिन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ही ठान लिया था कि उन्हे सीए बनना है जिसके चलते उन्होंने दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम के दम पर फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, और अब फाइनल परीक्षा भी सफलता हासिल की है। तन्वी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है तन्वी ने बताया की उनके बिना तन्वी का सपना साकार होना सम्भव नही था । तन्वी अब चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में प्रशिक्षण आर्टिकलशिप शुरू करेंगी । तन्वी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।