Connect with us
Uttarakhand: Tehri Garhwal News Hindi girl drowned in bhagirathi river
Image : सांकेतिक फोटो ( Tehri Garhwal News Hindi)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: नदी में गंगाजल भरने के दौरान ,टिहरी भागीरथी नदी में डूबी युवती..

Tehri Garhwal News Hindi: नदी में गंगाजल भरने के दौरान दर्दनाक हादसा, भागीरथी नदी में डूबी युवती, सर्च अभियान जारी….

Tehri Garhwal News Hindi : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर भागीरथी नदी में गंगाजल भरने के लिए गई युवती का नदी मे पैर फिसल गया जिसके कारण उसकी चीख पुकार मच गई और कुछ देर बाद वह नदी मे डूब गई। युवती की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है मगर उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद से युवती के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।

यह भी पढ़े :Uttarkashi News: उत्तरकाशी में पर्यटक महिला बह गई भागीरथी नदी में वीडियो हुई वायरल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के खंडखरी गांव के निवासी कुशालानंद उनियाल का परिवार पूजा-अर्चना करने के लिए को कोटेश्वर मंदिर गया हुआ था । तभी इस दौरान करीब 1 बजे के आसपास उनकी बेटी 19 वर्षीय राधिका भागीरथी नदी में गंगाजल लेने के लिए गई और गंगाजल भरने के दौरान राधिका का नदी में पैर फिसल गया जिसके कारण वह नदी में डूब गई। तभी आसपास के लोगों ने जैसे ही उसे नदी में डूबता देखा तो शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और राधिका सभी की आँखो से ओझल हो गई थी । राधिका के परिजन इस घटना के बाद बेसुध हो गए थे । वहीं कुछ लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर sdrf की टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुई जहाँ पर उन्होंने काफी देर तक कोटेश्वर में भागीरथी नदी में सर्च अभियान चलाया मगर राधिका का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं आज शनिवार को फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है लेकिन अभी तक राधिका का शव बरामद नहीं हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!